![एयरपोर्ट पर बेहद जल्दबाजी में दिखीं जाह्नवी कपूर, फोटोग्राफर्स को दिया 2 सेकेंड का टाइम- देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/aruulhgg_janhvi-kapoor-_625x300_12_August_21.jpg)
एयरपोर्ट पर बेहद जल्दबाजी में दिखीं जाह्नवी कपूर, फोटोग्राफर्स को दिया 2 सेकेंड का टाइम- देखें Video
NDTV India
जाह्नवी कूपर (Janhvi Kapoor) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जाह्नवी कूपर (Janhvi Kapoor) की हर अदा के फैन्स दीवाने हैं. फिर चाहें वो एक्टिंग की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले फोटोज और वीडियो की. लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर का जलवा इन दिनों हर जगह देखा जा सकता है. हाल ही में फोटोग्राफर विरल भयानी ने जाह्नवी कपूर के एयरपोर्ट पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे बहुत जल्दी में नजर आ रही है. एयरपोर्ट पर जैसे ही एक्ट्रेस अपनी कार से उतरती हैं, तो वहां मौजूद फोटोग्राफर उन्हें रोकने की कोशिश करते है. लेकिन जाह्नवी कहती है कि बहुत लेट हो गया है.कैजुअल लुक में चेहरे पर चश्मा और मास्क लगाए जान्हवी फोटोग्राफर्स की गुजारिश के बाद चंद पलों के लिए ही सही फोटो खींचने का मौका जरूर देतीं है.More Related News