
एम्पीयर मैग्नस EX इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 68,999
NDTV India
एम्पीयर मैग्नस EX को ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और कंपनी के मुताबिक यह बढ़िया आराम, रेंज और प्रदर्शन देता है.
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने अपनी लोकप्रिय एम्पीयर मैग्नस रेंज में नए एम्पीयर मैग्नस ईएक्स को शामिल किया है. कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज़्यादा आराम और बेहतर प्रदर्शन देता है. ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा प्रमाणित, एम्पीयर मैग्नस एक्स को एक बार चार्ज करने पर 121 किमी की रेंज मिलती है और इसकी कीमत रु 68,999 (एक्स-शोरूम, पुणे) है. यह दफ्तर, कॉफी शॉप, या वॉल चार्ज पॉइंट पर किसी भी 5 एम्पीयर सॉकेट में आसानी से चार्ज करने के लिए एक निकाले जानी वाली लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है.
More Related News