![एमा कोरोनेल ऐसपूरोः ड्रग माफ़िया अल चैपो की पत्नी केअर्श से फ़र्श पर पहुँचने की कहानी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/7D9D/production/_118775123_0013677b-ea2f-4d71-9ecf-1eb250945c08.jpg)
एमा कोरोनेल ऐसपूरोः ड्रग माफ़िया अल चैपो की पत्नी केअर्श से फ़र्श पर पहुँचने की कहानी
BBC
मेक्सिको के मशहूर ड्रग तस्कर अल चैपो की पत्नी को अपने स्टाइल और महंगी चीज़ें रखने वाली एक महिला के तौर पर जाना जाता था लेकिन उन पर ड्रग कार्टेल चलाने का आरोप है.
एमा कोरोनेल ऐसपूरो न्यूयॉर्क में एक चकाचौंध भरी ज़िंदगी जी रही थीं. इसे उनके ड्रग सरगना ख़्वाकीन गूसमैन लोएरा उर्फ़ अल चैपो से शादी करने का फ़ायदा कहा जा सकता है. फिर वो गिरफ़्तार हो गईं और उन्हें वर्जीनिया की एक जेल में डाल दिया गया. आख़िर नशे का कारोबार चलाने वाले गिरोहों की इस महारानी के साथ आख़िर हुआ क्या? वर्जीनिया के एलेक्ज़ेंड्रिया शहर में विलियम ट्रूसडेल अडल्ट डिटेंशन के जेलखानों की खिड़कियां आयताकार आकार में कटी हुई हैं. इनके बीच में एक लाल ईंट जितनी जगहें छोड़ी गई हैं. इसी जेल में एकांत कारावास के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक छोटी सी कोठरी में एमा करोनेल ऐसपूरो को रखा गया है. यह भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान: हेरोइन से मेथ की ओर बढ़ता नशे का कारोबार उनकी वकील मैरिएल कोलोन मीरो बताती हैं कि इस कोठरी में अपना समय बिताने के लिए एमा 'रोमांटिक' उपन्यास पढ़ा करती हैं.More Related News