एमवीए सरकार के दो साल के कार्यकाल में विपक्ष ‘पूरी तरह से दिशाहीन’ रहा : शिवसेना
NDTV India
सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा, ‘विपक्ष सरकार को सत्ता से हटाने में सफल नहीं हुआ है, इसके बावजूद वह एमवीए को सत्ता से हटाने की नयी तारीख दे रहा है. यह मजाक है.’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार के दो साल के कार्यकाल में ‘विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन रहा'.राउत ने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाने में विपक्ष सफल नहीं हुआ, इसके बावजूद वह सरकार को सत्ता से हटाने की नयी तारीखों की घोषणा कर रहा है. उद्धव ठाकरे सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक' में राउत ने कहा कि राजनीति में झूठ हमेशा सफल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि गत दो साल में ठाकरे, उनकी सरकार को ‘बदनाम' करने की तमाम कोशिशों के बावजूद मजबूती से खड़े रहे.विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि नवंबर 2019 (एमवीए सरकार से पहले) को देवेंद्र फडणवीस द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के भी दो साल पूरे हो गए हैं.