
एमपी: स्कूल शौचालय की सफाई करती लड़कियों की तस्वीर आने के बाद मंत्री ने दिए जांच के आदेश
The Wire
मध्य प्रदेश में गुना ज़िले के चकदेवपुर गांव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्वारा कथित तौर पर शौचालय की सफाई करने की तस्वीरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि सफाई करने वाली लड़कियां कक्षा 5 और 6 की छात्राएं हैं.
गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा शौचालय की सफाई करने की तस्वीरें बृहस्पतिवार को स्थानीय मीडिया में आने के बाद प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि घटना तब सामने आई, जब जिले की छोटी लड़कियों का चकदेवपुर गांव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शौचालय की सफाई करने की तस्वीरें मीडिया में सामने आईं. इन खबरों के बाद मंत्री सिसोदिया ने जांच के आदेश दिए.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफाई करने वाली लड़कियां कक्षा 5 और 6 की छात्राएं हैं.
अधिकारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग का एक दल भी इस मामले की जांच करने के लिए बृहस्पतिवार को स्कूल पहुंचा. प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्कूल गांव के एक परिसर में संचालित होते हैं.