
एमपी: युवती से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के घर को बुलडोज़र से गिराया गया
The Wire
मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले का मामला. पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय आरोपी युवक ने विवाद के बाद कथित तौर पर अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. ड्राइवर के रूप में काम ने वाले आरोपी को मिर्ज़ापुर से गिरफ़्तार किया गया है. उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रशासन ने कैंसिल कर दिया है.
रीवा: सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ बेरहमी के साथ मारपीट का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहने वाले युवक के घर को प्रशासन ने गिरवा दिया है. रीवा के मऊगंज क्षेत्र में प्रदेश की बिटिया के साथ हुई दुःखद घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भसीन ने कहा कि ड्राइवर के रूप में काम करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है. जैसे ही ये वीडियो मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के संज्ञान में आया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। https://t.co/dZeg44beAT
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके घर को बुलडोजर से गिराने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश की धरती पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.’ — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2022