एमपी में हिंदूवादी नेता ने ‘मुस्लिमों का डर’ दिखा किसानों से सस्ते में ज़मीन ख़रीदी: रिपोर्ट
The Wire
मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले का मामला. भाजपा नेता रंजीत सिंह दांडीर पहले बजरंग दल में थे. आरोप है कि उन्होंने वाली तंज़ीम-ए-ज़रख़ेज नामक संस्था बनाकर 2000 के दशक में किसानों की कई एकड़ ज़मीन यह डर दिखाकर सस्ते दामों में ख़रीद ली कि इस पर बूचड़खाना बनने वाला है. सौदा होने के बाद संस्था का नाम बदलकर पीसी महाजन फाउंडेशन कर दिया गया.
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें एक हिंदूवादी समूह ने किसानों को ‘मुसलमानों का खौफ’ दिखाकर मुस्लिम संस्था के नाम से सस्ते दामों में उनकी 200 एकड़ जमीन खरीद ली.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2,000 के दशक में खरगोन शहर के बाहरी इलाके में जमीन बेचने वाले ज्यादातर छोटे किसान थे. उन्होंने अब पुलिस से संपर्क किया है, क्योंकि क्षेत्र में अब एक आवासीय कॉलोनी आकार ले रही है.
जमीन देने वालों का कहना है कि वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के एक नेता रंजीत सिंह दांडीर उक्त समूह के अध्यक्ष हैं. जमीन का सौदा होते समय समूह का नाम तंजीम-ए-जरखेज हुआ करता था, जो कि 2007 में सौदा पूरा होने के बाद ‘प्रोफेसर पीसी महाजन फाउंडेशन’ हो गया. इसके अधिकारी किसी भी धोखाधड़ी से इनकार करते हैं.