
एमपी में महिला को खदान से मिला इतना बड़ा हीरा, जानें कितनी है कीमत
Zee News
खुदाई में 2.08 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिलने से महिला की किस्मत चमक गई है.
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला को उथली खदान की खुदाई में 2.08 कैरेट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिलने से उसकी किस्मत चमक गई है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये तक आंकी जा रही है.
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. हीरा कार्यालय, पन्ना के अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इंटवाकला गांव की चमेली बाई को हाल में कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में 2.08 कैरेट का हीरा मिला. इस खदान को उसने पट्टे पर लिया था. उन्होंने बताया कि महिला ने इस हीरे को मंगलवार को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया.
More Related News