एमपी में खरगोन हिंसा के बाद फरार आरोपियों पर पुलिस प्रशासन सख्त, 10-10 हजार रूपये का रखा ईनाम
ABP News
मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा के बाद फरार आरोपियों पर पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाता नजर आ रहा है, फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने के लिए पुलिस ने इन पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम रखा है.
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के मौके पर शहर में हुए पथराव के बाद पुलिस द्वारा लगातार धर पकड़ शुरू की गई है. शहर में हुए उपद्रव के बाद कई लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस त्वरित कार्यवाही के लिए आगे आयी है. रिपोर्ट में दर्ज लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सक्रिय रूप से कार्यवाही की है लेकिन कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
खरगोन पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग या उसकी पुख्ता जानकारी देने वालों के लिए इनामी राशि की घोषणा की है. एसपी श्री काशवानी द्वारा जारी इनाम की घोषणा के अनुसार 104 फरार आरिपियों पर 10-10 हजार रुपये की घोषणा की गई है. इसमें दो फरार आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं.