
एमपी में अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का कहर, सात मामलों की पुष्टि, दो की मौत
NDTV India
डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं और बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की कम से कम सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी. तीन मरीज जिन्होंने पहले टीके की सिंगल या डबल डोज ले ली थी, वे ठीक हो गए हैं और बिना किसी समस्या के होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी, वे भी संक्रमण को हराने में कामयाब रहीं. इनमें एक 22 साल की युवती और दूसरी 2 साल की बच्ची है.More Related News