एमपी: भीड़ से पिटाई के बढ़ते मामलों पर शिवराज बोले- ऐसा कुचलेंगे कि लोग ऐसा करने से पहले 17 बार सोचेंगे
ABP News
दूसरों पर तोहमत मढ़कर अपनी जिम्मेदारियों से शिवराज सरकार बच नहीं सकती. उसे ऐसे संकेत देने चाहिए जिससे लोग ऐसी हरकतें करने से पहले सचमुच 17 बार सोचें.
भोपाल: मध्य प्रदेश में भीड़ के तालिबानी सजा देने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सीएम शिवराज दावा कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन लोगों पर ना तो कानून का और ना प्रशासन का डर दिख रहा है. मध्य प्रदेश के नीमच में चोरी के कथित आरोप में एक आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से हुई मौत की घटना से सारा देश स्तब्ध है. इस घटना में 8 नामजद लोगों में से ज्यादातर लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. भीड़ की हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुचलेंगे कि लोग ऐसा करने से पहले 17 बार सोचेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा, लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. ऐसी कार्रवाई करेंगे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति के पहले 17 बार सोचें. अपराधियों को कुचलकर रख दिया जाएगा. इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.''More Related News