एमजे अकबर मानहानि मामले में प्रिया रमानी हुईं बरी, तो बॉलीवुड से आया रिएक्शन बोले- बहुत अच्छा...
NDTV India
बता दें कि फैसले के दौरान कोर्ट ने कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि यौन शौषण अक्सर बंद दरवाजों के पीछे ही होता है. कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया कि यौन शोषण की शिकायतें करने के लिए मैकेनिज्म की कमी है.
एमजे अकबर की ओर से प्रिया रमानी (Priya Ramani) के खिलाफ दायर मानहानि केस को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने प्रिया रमानी को आपराधिक मानहानि का दोषी नहीं माना. बता दें कि साल 2018 में मीटू (Metoo) अभियान के दौरान पत्रकार प्रिया रमानी (Priya Ramani) ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एमजे अकबर (MJ Akbar) के खिलाफ शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. इस खबर पर बॉलीवुड गलियारे से खूब रिएक्शन आ रहे हैं. वीर दास (Vir Das), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और सिमी ग्रेवाल (Simi garewal) जैसे सितारों ने इस संबंध में ट्वीट किया है.More Related News