![एमजी हेक्टर के सुपर वेरिएंट की बिक्री बंद की गई](https://c.ndtvimg.com/2021-09/a1710cv8_2021-mg-hector-cvt-review-_650x400_10_September_21.jpg)
एमजी हेक्टर के सुपर वेरिएंट की बिक्री बंद की गई
NDTV India
कंपनी के करीबी सूत्रों ने हमें बताया कि अगस्त 2021 में नए शाइन ट्रिम को लाइन-अप में शामिल किए जाने के बाद सुपर वेरिएंट की बिक्री को रोक दिया गया था.
एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर एसयूवी के सुपर वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर आए ब्रोशर के अनुसार, एसयूवी वर्तमान में चार ट्रिम्स - स्टाइल, शाइन, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है. हम इस पर पुष्टि करने के लिए एमजी मोटर इंडिया पहुंचे, लेकिन इस कहानी को प्रकाशित करने के समय, हमारा ईमेल का जवाब नही आया था. हालांकि, कंपनी के करीबी सूत्रों ने हमें बताया कि अगस्त 2021 में नए शाइन ट्रिम को लाइन-अप में शामिल किए जाने के बाद सुपर वेरिएंट की बिक्री को रोक दिया गया था.
More Related News