एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए अपना पहला एनएफटी पेश किया
NDTV India
NFTs ब्लॉकचेन का हिस्सा हैं और बदले नही जा सकते हैं, जिसका अर्थ है कि यह यूनिक है. NFTs डिजिटल पेंटिंग, एमजी मोटर्स के मामले में क्रिएटिव या यहां तक कि संगीत भी हो सकते हैं.
एमजी मोटर्स ने भारत में अपना पहला नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) लॉन्च किया है, इसके साथ ही, एमजी मोटर्स NFT लॉन्च करने वाली देश की पहली कार कंपनी बन गई है. NFT कलेक्शन की बिक्री 28 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसमें डिजिटल क्रिएटिव की 1111 यूनिट्स होंगी. NFT को KoineArth के NgageN के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा और जिसे एमजी के लेनदेन के अनुकूलित बनाया गया है. एमजी इन NFTs के साथ अपनी कार को कार-एज-ए-प्लेटफ़ॉर्म (Caap) के रूप में पेश कर रही है. इसके अलावा कोलैबरेटिव आर्ट, कम्यूनिटी और डायवर्सिटी, कलैक्टेबल्स को इन NFTs के मुख्य स्तंभों के रूप में बांटने की योजना है.