
एमजी ग्लॉस्टर सैवी 7-सीटर वेरिएंट बाज़ार में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 37.28 लाख
NDTV India
नया एमजी ग्लॉस्टर सैवी सात-सीटर वेरिएंट ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंटेलिजेंट फोर-व्हील ड्राइव के साथ आता है.
एमजी मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंटेलिजेंट फोर-व्हील ड्राइव के साथ ग्लॉस्टर फुल-साइज़ SUV का नया 7-सीटर सैवी वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया है. कार की कीमत ₹ 37.28 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. पहले, सैवी ट्रिम केवल छह-सीटों के उपलब्ध था और उसकी भी यही कीमत है. एसयूवी अब सुपर, शार्प और सेवी ट्रिम्स पर सात-सीटों के साथ उपलब्ध है. नए सात-सीटर सैवी वैरिएंट में तीन यात्रियों को बिठाने के लिए बीच की पंक्ति में एक बेंच सीट दी गई है.More Related News