![एमजी एस्टर एसयूवी बाज़ार में कुल 8 वेरिएंट्स में की जाएगी पेश](https://c.ndtvimg.com/2021-09/ueed2os_mg-astor_625x300_19_September_21.jpg)
एमजी एस्टर एसयूवी बाज़ार में कुल 8 वेरिएंट्स में की जाएगी पेश
NDTV India
एस्टर के आठ वेरिएंट्स के नाम हैं - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सैवी और सैवी रेड.
एमजी एस्टर अगले महीने भारत में बिक्री पर जाने वाली है और हम पहले से ही जानते हैं कि नई कॉम्पैक्ट SUV को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. अब यह जानकारी आई है कि कार कुल 8 वेरिएंट्स - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सैवी और सैवी रेड में आएगी. मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इजन पहले छह वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जबकि सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल टर्बो इंजन बेस स्टाइल वेरिएंट के अलावा बाकी सभी वेरिएंट्स में आएंगे.
More Related News