
एबीपी न्यूज की खबर का असर: मेक माई ट्रिप से बुक हुई फर्जी टिकट, पीड़ित ने मांगा 5 लाख रुपए का हर्जाना, जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
Fake Air Ticket: राशिद ने 3 दिसंबर को मेक माई ट्रिप से दिल्ली से अबू धाबी की आने जाने की टिकट बुक की थी लेकिन जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि टिकट फर्जी है, जिसके बाद वह नहीं जा सके.
Make My Trip Fake Ticket: दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले राशिद खान का आरोप है कि उनके साथ मेक माई ट्रिप ने टिकट बुक करने में धोखाधड़ी की है. राशिद ने 3 दिसंबर को मेक माई ट्रिप से दिल्ली से अबू धाबी की आने जाने की टिकट बुक की थी लेकिन जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि टिकट फर्जी है, जिसके बाद राशिद अबू धाबी नहीं जा सके.
जनहित से जुड़ी इस खबर को एबीपी न्यूज ने 19 दिसंबर 2021 को सुबह आठ बजे के बुलेटिन में प्रसारित किया. एबीपी न्यूज पर खबर चलते ही इसका असर हुआ. मेक माई ट्रिप ने प्रमुखता से इस खबर का संज्ञान लिया और राशिद खान के नुकसान की भरपाई की. मेक माई ट्रिप के मुताबिक राशिद खान को ना सिर्फ दिल्ली से अबू धाबी और अबू धाबी से दिल्ली की टिकट के पैसे रिफंड किए गए बल्कि दो बार रैपिड टेस्ट, एक आरटीपीसीआर टेस्ट, वीजा फीस और दूसरी एयरलाइन की टिकट बुकिंग के नुकसान की भरपाई भी की. राशिद को करीब 57000 रुपये रिफंड मिल चुके हैं.