एप के ज़रिए चीन चुरा रहा भारतीयों का पर्सनल डेटा! लोन वसूली के नाम पर किया जा रहा था ब्लैकमेल, 8 गिरफ्तार
ABP News
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के सीधे कनेक्शन चीन से हैं. ये गिरोह बेहद ऑर्गेनाइज्ड तरीके से लोगों से पैसा उगाही करता था.
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट आईएफएसओ ने चीनी लोन ऐप के माध्यम से भारतीय लोगों को ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये गैंग लोन लेने वालों को बदनाम करने के नाम पर डराते धमकाते थे. इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी भारतीय हैं और ये सभी आरोपी चीनी गैंग के लिए काम करते हैं. पुलिस को इस गैंग के चीनी मास्टरमाइंड का भी पता चल चुका है, जो चीन में बैठे हैं. पुलिस का दावा है कि भारत में चीनी गैंग के लिए काम करने वाले ये आरोपी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से अपने चीनी आका को रकम पहुंचाया करते थे. इस गैंग की मोड्स ओपरेंडी ये है कि ऐप के माध्यम से लोन दिया जाता है, जो छोटी रकम का होता है. लेकिन उसके बदले में कई गुना रुपया वसूला जाता है. जो लोग रकम नहीं चुका पाते या फिर लोन की रकम से ज्यादा पैसा देने से मना करते हैं, तो उनके फोटो को मॉर्फ कर के अश्लील बनाया जाता था और फिर उनके रिश्तेदारों को भी फोन करके परेशान किया जाता था. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि हमारे कई भारतीय नागरिकों के पर्सनल डाटा चीन तक पहुंच चुके हैं और ये सब इन चीनी लोन एप की वजह से हुआ है.
क्या है मामला