
एप्रिलिया RS 660 और टुओनो 660 की बुकिंग जारी, कीमत ₹ 13.09 लाख से शुरू
NDTV India
लॉन्च की अबतक कोई जानकरी नहीं मिली है, लेकिन अनुमान है कि 2021 की दूसरी तिमाही में इन्हें पूरी तरह आयातित रूप में लॉन्च किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
पिआजिओ इंडिया ने नई एप्रिलिया RS 660 और एप्रिलिया टुओनो 660 मिडलवेट मोटरसाइकिल की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है और हम आपको इन दोनों आगामी मोटरसाइकिल की कीमतों के बारे में बता रहे हैं. कार एंड बाइक ने चुनिंदा डीलरशिप से बात की है जिनके अनुसार टुओनो 660 की एक्सशोरूम कीमत रु 13.09 लाख होगी, वहीं RS 660 की एक्सशोरूम कीमत रु 13.39 लाख होगी. ब्रांड की दमदार मोटरसाइकिलों के मुकाबले यह इस कीमत पर बहुत आकर्षक विकल्प होंगे. नई बाइक्स 3 रंगों - अपेक्स ब्लैक, लावा रैड, और एसिड गोल्ड में उपलब्ध होंगी. लॉन्च की अबतक कोई जानकरी नहीं मिली है, लेकिन अनुमान है कि 2021 की दूसरी तिमाही में इन्हें पूरी तरह आयातित रूप में लॉन्च किया जाएगा.More Related News