![एप्पल पर सरकार का यूटर्न: वॉट्सऐप और आईमैसेज के लिए IT नियमों में भेदभाव क्यों?](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2F957e5258-183b-42c8-ab62-1dc223715014%2F_______3.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
एप्पल पर सरकार का यूटर्न: वॉट्सऐप और आईमैसेज के लिए IT नियमों में भेदभाव क्यों?
The Quint
govt U-Turn on apple:एप्पल पर सरकार का यूटर्न: वॉट्सऐप और आईमैसेज के लिए IT नियमों में भेदभाव क्यों? क्विंट ने एक्सपर्ट्स से इस मामले पर की चर्चा Why the difference rules for WhatsApp and iMessage?
हाल ही में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeiTy) ने भारत स्थित अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी एप्पल (Apple) के ऑफिस में लेटर भेजा था. जिसमें कहा गया था कि एप्पल की आईमैसेज (iMessage) सर्विस नए आईटी नियम 2021 का पालन करे. लेकिन बाद में सरकार ने पत्र वासल ले लिया. सरकार के इस कदम से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. iMessage वॉट्सऐप से अलग कैसेसोशल मीडिया इंटरमीडिएट्री (SSMI) को लेकर मंत्रालय किस आधार पर यह निर्णय ले रहा है कि किसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया इंटरमीडिएट्री के रूप में वर्गीकृत किया जाए? आईमैसेज (iMessage) व्हाट्सएप (WhatsApp) से कैसे अलग है? क्या प्रक्रिया में पर्याप्त पारदर्शिता है?इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मिनिस्ट्री के सूत्रों से उनकी चर्चा हुई जिन्होंने आईमैसेज को आईटी नियमों से बाहर रखने को सही बतायायहां क्विंट इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (IFF) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपार गुप्ता, सॉफ्टवेयर फाउंडेशन लीगल सेंटर (SFLC) के लीगल डायरेक्टर प्रशांत सुगथन और आईटी लॉ एक्सपर्ट एडवोकेट सत्या मुले से बात करके इस चीज को डिकोड करने की कोशित कर रहा है कि क्या इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री द्वारा किए गए दावे सही हैं.ADVERTISEMENTदावा : Apple के आईमैसेज (iMessage) को 'सोशल मीडिया मध्यस्थ' नहीं माना जाएगा, क्योंकि यह दो या दो से अधिक यूजर्स के बीच बातचीत करने के लिए "मुख्य रूप से या पूरी तरह से" एक त्वरित संदेश सेवा प्रदाता नहीं है.एक्सपर्ट क्या कहते हैं?इस पर सुगथन विस्तार से बताते हैं कि आईटी नियमों के अंतर्गत दी गई परिभाषा के अनुसार, एप्पल की आईमैसेज (iMessage) सर्विस या एप को 'सोशल मीडिया इंटरमीडिएट्री' के तौर पर वर्गीकृत किया जाना चाहिए, क्योंकि यह एक मध्यस्थ है.जो "मुख्य रूप से या पूरी तरह से दो या दो से अधिक यूजर्स के बीच ऑनलाइन बातचीत को सक्षम बनाता है. इसके साथ ही यूजर्स को इस सर्विस में क्रिएट, अपलोड और शेयर जैसे ऑप्शन मिलते हैं, जिससे वह जानकारी को संशोधित या एक्सेस करके उसे प्रसारित भी कर सकता है."यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि आईमैसेज (iMessage) अपनी वेबसाइट पर यह स्पष्ट रूप से बताता है कि यह एक मैसेज-एक्सचेंजिंग प्लेटफार्म है जो आपको वाई-फाई या सेलुलर-डेटा नेटवर्क के माध्यम से किसी अन्य आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच या मैक पर टेक्स्ट, फोटो या वीडियो ...More Related News