एप्पल ने पेगासस स्पायवेयर की निर्माता कंपनी इज़रायल के एनएसओ ग्रुप पर मुक़दमा दायर किया
The Wire
तकनीकी कंपनी एप्पल ने उत्तरी कैलिफोर्निया अदालत में इज़रायल के एनएसओ ग्रुप के मुक़दमा दायर किया है. एप्पल ने एक बयान में कहा है कि एनएसओ ग्रुप ने अपने पेगासस स्पायवेयर के ज़रिये एप्पल यूज़र्स की डिवाइसों को निशाना बनाया है. एप्पल का यह क़दम अमेरिकी सरकार द्वारा एनएसओ ग्रुप को ब्लैकलिस्ट में रखने के कुछ हफ़्तों बाद आया है.
नई दिल्ली: वैश्विक तकनीकी कंपनी एप्पल ने ऐलान किया है कि उसने कंपनी के यूजर्स के सर्विलांस और उन्हें निशाना बनाने के लिए इजरायल के एनएसओ ग्रुप और इसकी पेरेंट कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
इस मुकदमे को उत्तरी कैलिफोर्निया अदालत में दायर किया गया है.
मामले में नई जानकारी दी गई है कि ऐसा प्रतीत होता है कि एनएसओ ग्रुप ने अपने उत्पाद पेगासस स्पायवेयर के जरिये एप्पल यूजर्स की डिवाइसों को निशाना बनाया है.
कंपनी ने जारी बयान में कहा, ‘कंपनी के यूजर्स के नुकसान को रोकने के लिए एप्पल एक स्थायी रोक की मांग कर रहा है, जिसके तहत एनएसओ ग्रुप को एप्पल सॉफ्टवेयर, उसकी सेवाओं और डिवाइसों के इस्तेमाल से रोका जाए.’