एन्टीलिया केस में हुए कई अहम खुलासे, सचिन वज़े के पीछे किसका हाथ, यह अब भी मिस्ट्री...?
NDTV India
जांच एजेंसी NIA अब तक मामले में 8 लक्जरी कारें जब्त कर चुकी है. संदिग्ध महिला के साथ पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा सहित कई डीसीपी और छोटे बड़े 25 से ज्यादा पुलिस वालों का बयान दर्ज कर चुकी है. यहां तक कि वज़े को हफ्ता देने वाले कई बार मालिकों से भी पूछताछ कर किस किस को कितने हफ्ते दिए गए सब पता कर लिया गया है, लेकिन सचिन वज़े ने ये सब किसके कहने पर और क्यों किया ये आज तक पता नहीं चल पाया है.
देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बिल्डिंग एंटीलिया के पास आतंकी साजिश की झूठी कहानी बनाने के आरोप में मुम्बई पुलिस के एपीआई सचिन वज़े (Sachin Vaze) को गिरफ्तार हुए 26 दिन से ऊपर हो गए हैं. साजिश के प्रमुख संदिग्ध मनसुख की हत्या के आरोप में ATS द्वारा गिरफ्तार पूर्व पुलिस सिपाही विनायक शिंदे और बुकी नरेश गोर की पुलिस हिरासत भी खत्म हो गई. जांच एजेंसी NIA अब तक मामले में 8 लक्जरी कारें जब्त कर चुकी है. संदिग्ध महिला के साथ पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा सहित कई डीसीपी और छोटे बड़े 25 से ज्यादा पुलिस वालों का बयान दर्ज कर चुकी है. यहां तक कि वज़े को हफ्ता देने वाले कई बार मालिकों से भी पूछताछ कर किस किस को कितने हफ्ते दिए गए सब पता कर लिया गया है, लेकिन सचिन वज़े ने ये सब किसके कहने पर और क्यों किया ये आज तक पता नहीं चल पाया है.More Related News