एनॉनिमसः रूस-यूक्रेन युद्ध में हैकर भी लड़ रहे, वेबसाइटों पर हो रहे साइबर हमले
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही साइबर हैकरों का समूह एनॉनिमस, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कमज़ोर करने के लिए रूस पर लगातार साइबर हमले कर रहा है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही साइबर हैकरों का समूह एनॉनिमस रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कमज़ोर करने के लिए रूस पर लगातार साइबर हमले कर रहा है. एनॉनिमस के बैनर तले काम कर रहे कई लोगों ने बीबीसी से बात की और अपने इरादों और रणनीति के बारे में बताया.
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही अब तक रूस की वेबसाइटों पर बहुत से साइबर हमले किए गए हैं, लेकिन इनमें रूस के एक टीवी नेटवर्क पर हुआ हमला अलग ही दिखाई देता है.
ये साइबर हमला टीवी पर प्रसारित एक छोटे वीडियो क्लिप में दिखाई देता है. टीवी नेटवर्क के सामान्य कार्यक्रम में खलल पड़ता है और स्क्रीन पर यूक्रेन में बमबारी की तस्वीरें दिखाई देने लगती है. वीडियो में युद्ध के ख़ौफ़ के बारे में बात करते सैनिक भी नज़र आते हैं.
ये वीडियो 27 फ़रवरी को सोशल मीडिया पर एनॉनिमस के अकाउंट से ही पोस्ट किया गया था और दावा किया गया था कि रूस के सरकारी टीवी चैनल को एनॉनिमस ने हैक करके यूक्रेन का सच दिखाने के लिए इस्तेमाल किया.
कुछ ही दिनों में इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया था. इस काम में एनॉनिमस के हैक करने के तरीक़े की छाप दिखाई दे रही थी. नाटकीय, प्रभावशाली और आसानी से ऑनलाइन शेयर करने योग्य. एनॉनिमस समूह के बाकी हैक की तरह ही इसकी भी स्वतंत्र रूप से पुष्टी करना मुश्किल है.