एनसीबी के डीजी ने कहा- वसूली के आरोपों पर समीर वानखेड़े का लिया जा रहा बयान, सभी गवाहों से होगी पूछताछ
ABP News
Allegations On Sameer Wankhede: मुंबई क्रूज ड्रग की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की पांच सदस्यों की टीम दिल्ली से मुबंई पहुंच गई.
Allegations On Sameer Wankhede: मुंबई क्रूज ड्रग मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की पांच सदस्यों की टीम दिल्ली से मुबंई पहुंच गई है. वहीं, मुंबई पुलिस ने भी मामले की प्राथमिकी जांच शुरू कर दी है. एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि वसूली के आरोपों पर समीर वानखेड़े का बयान लिया जा रहा है, सभी गवाहों से पूछताछ होगी, सबूत को देखा जाएगा.
डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही 5 सदस्यीय टीम के सदस्य है. उन्होंने बताया, " आज दिल्ली से टीम मुंबई पहुंची है. जो आरोप लगे उनकी जांच के लिए हम यहां आए हैं. हमने जांच शुरू कर दी है. सबको बयान के लिए बुलाया जाएगा." मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "जिस तरह से आप लोग सवाल कर रहे हैं उस तरह से जानकारी देना सही नहीं है. उस मामले पर कोई जवाब नहीं दूंगा. लेकिन जिस मामले की जांच हम कर रहे हैं उस मामले में समीर के बयान दर्ज होंगे. समीर का बयान लिया जा रहा है. सभी गवाहों को बुलाया जाएगा."