एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में आई अठावले की पार्टी आरपीआई, मुंबई के आजाद मैदान में निकाला मोर्चा
ABP News
RPI Support Wankhede: आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने समीर वानखेड़े के कार्यों का समर्थन करते हुए मुंबई के आजाद मैदान में मोर्चा निकाला और वानखेड़े के पक्ष में नारे लगाए.
RPI Support Wankhede: मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए एनसीबी (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े इन दिनों विवादों में घिरे हैं. कई सियासी दल समीर वानखेड़े पर हमलावर है. इस बीच रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(RPI) ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े का समर्थन किया है. आरपीआई ने समीर वानखेड़े के कार्यों का समर्थन करते हुए मुंबई के आजाद मैदान में मोर्चा निकाला. इस दौरान एक नारा दिया गया- समीर वानखेड़े के सम्मान में, रिपब्लिकन पार्टी मैदान में. रामदास अठावले की पार्टी की ओर से निकाले गए मोर्चे में सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे और वानखेड़े के समर्थन में नारे लगाए गए.
आरपीआई ने वानखेड़े के लिए गढ़े नारे