
एनसीपी नेताओं से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे शरद पवार
ABP News
सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने से पहले शरद पवार ने उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, और राज्य के मंत्री अदिति टटकरे और एकनाथ खड़से से मुंबई में बैठक की.
महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार में शामिल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. इसके पहले शरद पवार ने उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, और राज्य के मंत्री अदिति टटकरे और एकनाथ खड़से के साथ मुंबई में बैठक की. गौरतलब है इससे पहले पिछले महीने में सीएम उद्धव ठाकरे से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुलाकात की थी. उस मीटिंग के दौरान महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड, गृह मंत्री दिलीप पाटिल और आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे.More Related News