एथलेटिक्स का खिलाड़ी, नौकरी का भी था मौका, सबकुछ छोड़कर खेती से लाखों की कमाई
AajTak
पिता के मृत्यु के बाद श्रीनिवास को बिहार सरकार की तरफ से खिलाड़ी कोटे से सिपाही की नौकरी भी मिल रही थी. हालांकि, उन्होंने पुलिस की नौकरी को मना कर दिया. अपने पिता की तरह उन्होंने किसान बनना पसंद किया. आज श्रीनिवास खेती के साथ-साथ फूलों के नर्सरी और वर्मीकम्पोस्ट से लाखों रुपये कमा रहे हैं.
बिहार के गया के रहने वाले बोधगया के रहने वाले श्रीनिवास स्कूल में पढ़ाई करते वक्त एथलेटिक्स के खिलाड़ी बनना चाहते थे. स्कूल टाइम से लेकर कॉलेज टाइम तक श्रीनिवास ने कई एथलेटिक्स प्रतियोजिता में भाग लिया. इसमें से कई प्रतियोगिताएं राज्य स्तरीय रहीं. कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. साथ ही वह इंटरनेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेनिंग ले रहे थे.
पिता की बीमारी के चलते छोड़ना पड़ा एथलेटिक्स
श्रीनिवास के कोच थे बगीचा सिंह और चार्ल्स रोमियो सिंह, दोनों पद्मश्री विजेता थे. उन्हीं की कोचिंग में इंटरनेशल एथलेटिक्स की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच उनके पिता अचानक से किडनी के बीमारी से ग्रसित हो गए. इसके चलते श्रीनिवास को घर आना पड़ा. इस दौरान पिता के इलाज में 20 लाख रुपये तक खर्च हो गए. इसके चलते उन्हें एथलेटिक्स छोड़ना पड़ा.
सिपाही की नौकरी को भी किया मना
पिता के मृत्यु के बाद श्रीनिवास को बिहार सरकार की तरफ से खिलाड़ी कोटे से सिपाही की नौकरी भी मिल रही थी. हालांकि, उन्होंने पुलिस की नौकरी को मना कर दिया. उन्होंने अपने पिता की तरह किसान बनना पसंद किया.आज श्रीनिवास खेती के साथ -साथ फूलों के नर्सरी और वर्मीकम्पोस्ट से लाखों रुपये कमा रहे हैं.
आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते शुरू की खेती
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.