
एथर 450X और 450X सीरीज़ 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली के ग्राहकों को मिलना शुरू
NDTV India
फिलहाल एथर ऐनर्जी भारत के 11 शहरों में काम कर रही है जिनमें से 8 शहरों में इसके एक्सपीरियंस सेंटर खोले गए हैं. जानें कहां है कंपनी का उत्पादन प्लांट?
एथर ऐनर्जी ने दिल्ली में एथर 450X और 450X सीरीज़ 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को सौंपना शुरू कर दिया है. इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता ने रविवार को इस स्कूटर के चाबी दिल्ली में चुनिंदा ग्राहकों को सौंपनी शुरू की. दिल्ली में कुछ दिन पहले ही पहली 450X सीरीज़ 1 स्कूटर की डिलेवरी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ, डा पवन मुजाल को सौंपी है और यह काम एथर के को-फाउंडर तरुण मेहता ने खुद किया. कंपनी ने अपने विस्तार की नीति के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 में 30 नए शहरों में पैर पसारने का ऐलान किया है. यहां कंपनी पूर्वी भारत में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी जिसके लिए एथर कोलकाता में अपना काम शुरू करेगी.More Related News