
एथर एनर्जी ने 25 हज़ार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का आंकड़ा छुआ
NDTV India
एथर एनर्जी ने अपनी होसुर स्थित प्लांट में उत्पादन शुरू करने के 2 साल बाद ही 25,000वां 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया.
बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने एक नया मील का पत्थर हासिल करने की घोषणा की है, क्योंकि कंपनी ने अपने होसुर प्लांस से 25,000वां एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा है. निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सफेद एथर 450X की असेंबली लाइन से निकलते हुए चित्रों को साझा किया है. एथर 450X के लिए उत्पादन 28 जनवरी, 2020 को शुरू हुआ, और ऐतिहासिक आंकड़े को छूने में कंपनी को दो साल से थोड़ा अधिक समय लगा है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पिछले दो वर्षों में महामारी के मद्देनजर निर्माताओं के लिए कुछ देरी हुई थी, जबकि एथर ने 2020 में बहुत बाद में 450X की डिलेवरी शुरू की थी. Ather 450X number ????25,000???? just marked it's attendance! From the 1st one on 28th January, 2020 to the 25,000th one on 4th March, 2022 — what an electrifying journey it has been! ⚡️ pic.twitter.com/oJatLsaOUc