![एथर एनर्जी ने पहली बार जारी किए बिक्री के आंकड़े, बेचे 2,825 स्कूटर](https://c.ndtvimg.com/2021-07/59j92518_ather-450x_625x300_02_July_21.jpg)
एथर एनर्जी ने पहली बार जारी किए बिक्री के आंकड़े, बेचे 2,825 स्कूटर
NDTV India
एथर एनर्जी ने जनवरी 2021 की बिक्री संख्या की तुलना में 366 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज करते हुए 2,825 स्कूटर बेचे हैं.
एथर एनर्जी ने पहली बार अपने मासिक बिक्री आंकडो़ं की सूचना दी है, जिसे वह नियमित आधार पर करने की योजना बना रही है. पिछले महीने कंपनी ने जनवरी 2021 की तुलना में 366 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज करते हुए देश में 2,825 स्कूटर बेचे हैं. बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप ने कहा कि वह ऑटो सेक्टर में सप्लाय की चुनौतियों के कारण मांग को पूरा करने में असमर्थ रही है. बिक्री संख्या आशाजनक दिखती है क्योंकि एथर नई मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता और बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रही है.
More Related News