एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज में सुधार के लिए पेश किया 'स्मार्टइको मोड'
NDTV India
इको मोड को अब एथर 450 प्लस और 450X पर स्मार्टईको मोड में अपडेट कर दिया गया है और एथर लैब्स के तहत धीरे-धीरे सभी स्कूटर मालिकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी ने 450 प्लस और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नया स्मार्टइको राइडिंग मोड रोल आउट किया है. नए राइड मोड को ओटीए अपडेट के माध्यम से ई-स्कूटर पर अपडेट किया गया है और एथर लैब्स के तहत धीरे-धीरे सभी ग्राहक स्कूटरों पर उपलब्ध कराया जाएगा. नया स्मार्टईको मोड अनिवार्य रूप से उपलब्ध चार राइडिंग मोड्स - इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प के हिस्से के रूप में आएगा जो कि स्कूटर में मौजूद ईको मोड की जगह लेगा. कंपनी का कहना है कि स्मार्टईको मोड का उद्देश्य ई-स्कूटर पर "असली रेंज" प्राप्त करने की संभावनाओं को अधिकतम करना है.
More Related News