
एडिटर्स गिल्ड ने पेगासस फोन टैपिंग आरोपों की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की
The Wire
पेगासस प्रोजेक्ट के तहत द वायर समेत 16 मीडिया संगठनों द्वारा की गई पड़ताल दिखाती है कि इज़रायल के एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पायवेयर द्वारा स्वतंत्र पत्रकारों, स्तंभकारों, क्षेत्रीय मीडिया के साथ हिंदुस्तान टाइम्स, द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, द वायर, न्यूज़ 18, इंडिया टुडे, द पायनियर जैसे राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों को भी निशाना बनाया गया था.
नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पेगासस स्पायवेयर का इस्तेमाल करके पत्रकारों और नेताओं की व्यापक निगरानी को लेकर मीडिया में आई खबरों पर हैरानी जताते हुए बुधवार को कथित जासूसी की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक स्वतंत्र जांच की मांग की. EGI is shocked by the media reports on the wide spread surveillance, allegedly mounted by government agencies, on journalists, civil society activists, businessmen and politicians, using a hacking software known as #Pegasus, created and developed by the Israeli company NSO. pic.twitter.com/I4M9pOsPTt एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्विटर पर साझा किए गए एक बयान में कहा, ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) पत्रकारों, नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों और नेताओं की कथित तौर पर सरकारी एजेंसियों द्वारा व्यापक तौर पर निगरानी इजरायली कंपनी एनएसओ द्वारा बनाए और विकसित पेगासस नामक एक हैकिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किए जाने संबंधी मीडिया में आई खबरों से हैरान है.’ — Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) July 21, 2021 गिल्ड ने कहा कि 17 मीडिया प्रकाशनों के एक संघ द्वारा पिछले कुछ दिनों में दुनिया भर में प्रकाशित की गईं खबरें दुनिया भर में कई सरकारों द्वारा निगरानी की ओर इशारा करती हैं.More Related News