एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा- अभूतपूर्व चुनौती का समाना कर रहा है देश, संकट की घड़ी में देशवासियों के साथ नौसेना
ABP News
नौसेनाध्यक्ष के मुताबिक, अभी हमारे कुल नौ (09) युद्धपोत इस ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और अबतक पांच युद्धपोत 21 कंटनेर कुवैत, कतर, बहरीन और सिगांपुर से लेकर भारत के अलग-अलग बंदरगाह पहुंच चुके हैं. आने वाले दिनों में दूसरे युद्धपोत भी कंटनेर और दूसरे मेडिकल उपकरण लेकर लौट चुके हैं.
नई दिल्लीः कोरोना संकट आजादी के बाद पहली सबसे बड़ी और अभूतपूर्व मानवीय चुनौती है जो हमारा देश झेल रहा है. लेकिन नौसेना को इस संकट की घड़ी में देशवासियों का साथ देना है. ये कहना है नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह का. नौसेना प्रमुख के मुताबिक, देश का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो इस कोरोना संकट से अछूता रहा होगा. लेकिन क्योंकि देश ने हमें फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए हमारा टीकाकरण किया गया है, जिसके चलते नौसेना के 80 प्रतिशत नौसैनिकों को दोनों कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं.More Related News