
एटीएम से पैसा निकालने से लेकर मिनिमम बैलेंस तक, बैंक का क्या चार्ज है, यहां जानिए
ABP News
हर महीने एटीएम से पैसा निकालने की संख्या बैंकों द्वारा निश्चित है. अगर निश्चित संख्या से ज्यादा बार अकाउंट से पैसा निकाला जाता है तो उसके अलग से चार्ज वसूला जाता है. भारत के प्रमुख बैंकों से प्रत्येक अतिरिक्त ट्राजेक्शन पर कितना पैसा चार्ज किया जाता है, इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को समझना जरूरी है.
आजकल हर किसी के पास बैंक अकाउंट bank account है. हर कोई अपने bank account से लेन-देन भी करते ही रहते हैं. कम से कम एटीएम से पैसा निकालना तो लगभग हर किसी को करना पड़ता. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बैंक एटीएम से पैसा निकालने से लेकर खाते में बची न्यूनतम राशि से नीचे आने पर भी एक निश्चित रकम सर्विस चार्ज के रूप में वसूलता है. यहां भारत के प्रमुख बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ICICI Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, Yes Bank आदि के सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी दी जा रही है. सेविंग अकाउंट से हर महीने एटीएम से पैसा निकालने की संख्या बैंकों द्वारा निश्चित की जाती है. अगर निश्चित संख्या से ज्यादा बार इन अकाउंटों से पैसा निकाला जाता है तो उसके अलग से चार्ज लिए जाते हैं. कोई बैंक महीने में एटीएम से तीन लेन-देन को फिक्स किया हुआ है तो कोई बैंक पांच. एक्सिस बैंक महीने में एटीएम से चार ट्रांजेक्शन को फ्री किया हुआ है जबकि प्रति महीने अधिकतम दो लाख की राशि निकालने पर कोई चार्ज नहीं वसूलता. इस सीमा से अधिक यदि पैसा निकाला जाता है तो बैंक इसका अतिरिक्त चार्ज वसूल करेगा. एक मई से इसके लिए प्रत्येक 1000 पर 10 रुपये वसूला जाता है.More Related News