एग्नेस सिथोल: दक्षिण अफ़्रीकी की हज़ारों काली महिलाओं के लिए कैसे बनीं हीरो?
BBC
एग्नेस की उम्र करीब 74 साल है. वो एक बेहद ग़रीब परिवार में जन्मी और पूरी उम्र संघर्ष करती रहीं लेकिन आज उनकी मिसाल दी जाती है. पढ़िए
एग्नेस सिथोल को दक्षिण अफ्रीका की सैकड़ों-हजारों अश्वेत महिलाएं एक हीरो की तरह देखती हैं. एग्नेस ने 72 साल की उम्र में अपने पति पर केस किया. वो उनकी इच्छा के विरुद्ध घर बेचने जा रहे थे, जिसे रोकने के लिए उन्होंने क़ानूनी रास्ता चुना और इस प्रक्रिया में क़ानूनन उन्हें उनका अधिकार मिला. एग्नेस सिथोल ने साल 1972 में गिदोन से शादी की थी. वो हाईस्कूल में उनके साथ पढ़ते थे. लेकिन जल्दी ही उनकी बेवफाई एग्नेस के सामने आने लगी. एग्नेस बताती हैं, "उनके हमेशा अफ़ेयर रहे. कभी कोई, तो कभी कोई. लेकिन साल 2016-2017 तक इसका मुझ पर कोई असर नही पड़ा. लेकिन जब वह हमारी संपत्ति बेचने पर उतारू हो गए तो मुझे फ़र्क पड़ा." उनका हमेशा की तरह एक ही जवाब था," यह उनका घर है, उनकी संपत्ति और मेरा उस पर कोई अधिकार नहीं."More Related News