एग्जाम में पास होने के लिए स्कूल में कुछ ऐसा करते थे सलमान खान, जब सलीम खान ने खोली पोल
ABP News
सलमान खान की फैंन फोलोइंग करोड़ो की तदाद में हैं. ऐसे में फैंस उनकी फिल्मों से लेकर सलमान खान की पर्सनल लाइफ से जुड़े हर किस्से जानना चाहते है. ऐसा ही एक किस्सा अब वायरल हो रहा है.
सलमान खान (Salman khan) ने 33 साल से बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. दबंग खान की फैंन फोलोइंग करोड़ो की तदाद में है. ऐसे में फैंस को उनकी फिल्मों से लेकर सलमान खान की पर्सनल लाइफ से जुड़े हर किस्से जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसा ही उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सामने आया यह किस्सा उस समय का है जब सलीम खान अपने तीनों बेटे सलमान, अरबाज़ और सोहैल खान के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के शो पर पहुंचे थे. शो में सलीम खान ने एक बहुत बड़ी पोल खोल दी थी. सलीम खान (Salim Khan) ने तीनों बेटों को लेकर कहा था, 'जब यह तीनों स्कूल में पढ़ते थे तो गणेश नाम का एक व्यक्ति आए दिन मेरे घर में आने लगा. उसे देखते ही घर में उसकी खातिरदारी होने लगती. यह तीनों उसके आसपास मंडराते.