
एक ही राशि में इकट्ठा हुए Sun, Mars और Venus, इन Zodiac Signs के जातकों को दिलाएंगे Job में जबरदस्त Success
Zee News
मंगल, शुक्र और सूर्य एक ही राशि कर्क में इकट्ठे हो रहे हैं. सूर्य 16 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर कर्क में प्रवेश करेगा. यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के जातकों को नौकरी में बहुत लाभ देगा.
नई दिल्ली: मंगल और शुक्र ग्रह के बाद अब सभी ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य (Surya) भी कर्क राशि (Cancer) में प्रवेश करने जा रहे हैं. 16 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) बड़े बदलाव लाता है, उस पर इसका मंगल और शुक्र जैसे अहम ग्रहों के साथ एक ही राशि में रहना कुछ राशियों के बहुत खास साबित होगा. इन राशियों के जातकों को ग्रहों की यह युति नौकरी में जमकर सफलता दिलाएगी. वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का यह राशि परिवर्तन बहुत शुभ है. इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को अच्छी नौकरी मिलने और पदोन्नति होने के प्रबल योग हैं. ट्रांसफर की इच्छा रखने वाले जातकों की मनोकामना भी पूरी होगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी.More Related News