एक ही दिन में बिक गए 10,000 ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
NDTV India
कंपनी ने खास ग्राहकों के लिए 15 अगस्त को स्कूटर की बुकिंग खोल दी थी जो 31 अगस्त तक जारी थी.
15 अगस्त,2022 को ओला ने कई नई घोषणाएं की थी, जिनमें से एक S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोबारा लॉन्च की भी थी. कंपनी ने खास ग्राहकों के लिए उसी दिन स्कूटर की बुकिंग भी खोल दी थी जो 31 अगस्त तक जारी थी. इन ग्राहकों के लिए खरीद विंडो 1 सितंबर को खुलनी थी और पहले ही दिन कंपनी 10,000 एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में कामयाब रही. अन्य ग्राहकों के लिए बुकिंग विंडो आज 2 सितंबर से खुली है. नए ओला S1 की डिलेवरी 7 सितंबर से शुरू होगी. High demand detected 🕵️♀️ 🛵Over 10,000 Ola S1s sold in a few hours. Have you bought yours? pic.twitter.com/gHDoGDzb4O
More Related News