![''एक ही जिंदगी है, सब कुछ करना है...'' Jolly LLB और Barfi के Actor-Director Saurabh Shukla ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/1a5de0d14304e4acffc9fadbfb644b0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
''एक ही जिंदगी है, सब कुछ करना है...'' Jolly LLB और Barfi के Actor-Director Saurabh Shukla ने कही बड़ी बात
ABP News
Saurabh Shukla Statement: लंबे करियर में अभिनय, लेखन और निर्देशन में काम करने के बाद, अनुभवी कलाकार सौरभ शुक्ला अभी भी किसी खास शैली में बंधने के लिए तैयार नहीं हैं और लगातार नए अवसर तलाश रहे हैं.
Saurabh Shukla Statement: 'पीके' (PK), 'जॉली एलएलबी' (Jolly LLB), 'सत्या' (Satya), 'बर्फी' (Barfi) जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर अपनी एक्टिंग के दम पर हर एक को कायल करने वाले अभिनेता व फिल्म डायरेक्टर सौरभ शुक्ला को कौन नहीं जानता. फिल्म रेड हो या अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2, सौरभ शुक्ला भले ही मेन लीड नहीं होते लेकिन थिएटर में आए हर एक ऑडियंस के दिमाग में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ देते हैं. अब इस एक्टर ने एक खास बातचीत में बड़ी अच्छी चीजें कहीं हैं.
Saurabh Shukla (@saurabhshuklafilms) द्वारा साझा की गई पोस्ट
More Related News