
एक सितंबर से होंगे कई बदलाव, आपकी जेब पर कितना असर?
BBC
पंजाब नेशनल बैंक बुधवार से बचत खातों की ब्याज़ दर घटाने जा रहा है. रसोई गैस की भी नई दर जारी हो सकती हैं.
देश में बुधवार से बैंक और जीएसटी से जुड़े कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. एक प्रमुख बैंक ने बचत खाते में ब्याज़ दर कम करने का एलान किया हुआ है. वहीं कुछ बैंक चेक क्लियरेंस के नियमों में भी बदलाव करने जा रहे हैं. कुछ बैंक इन बदलावों को पहले ही लागू कर चुके हैं. नए महीने की शुरुआत के साथ कई जानकार रसोई गैस की कीमत में भी अंतर आने का अनुमान लगा रह हैं. एक सितंबर से अमल में आने जा रहे इन बदलावों का असर आप की जेब पर भी हो सकता है.More Related News