एक साल में 3,731 अरब रुपये बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति, विश्व के शीर्ष अमीर उद्योगपतियों से ज़्यादा
The Wire
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े. उनकी संपत्ति शुद्ध रूप से दुनिया के शीर्ष तीन अमीर उद्योगपतियों- एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट से अधिक बढ़ी है. हालांकि, मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए हैं.
नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी की संपत्तियों में पिछले साल यानी साल 2021 में 49 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है.
यह दुनिया के टॉप-तीन सबसे अमीर उद्योगपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों में शुद्ध रूप से हुई वृद्धि से अधिक है.
हुरुन ग्लोबल की बुधवार को जारी अमीरों की सूची में यह जानकारी दी गई है.
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए है. उनकी संपत्ति में सालाना आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि हुई है.