![एक साल में पहली बार घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने बड़े इजाफे के बाद की गई कटौती](https://c.ndtvimg.com/2020-04/mg7e17nc_coronavirus-lockdown-petrol-diesel-pti-_625x300_28_April_20.jpg)
एक साल में पहली बार घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने बड़े इजाफे के बाद की गई कटौती
NDTV India
कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में गिरावट के चलते यह कटौती की गई है. इससे पहले 20 मार्च 2020 को पेट्रोल-डीजल के दाम आखिरी बार कम किए गए थे, लिहाजा एक साल में पहली बार दाम नीचे आए हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Down) में कई माह तक बढ़ोतरी के सिलसिले के बाद करीब 24 दिनों से कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन बुधवार को पहली बार 2021 में आम आदमी ने राहत की सांस ली, जब दाम नीचे आए. बुधवार को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 17 पैसे की कटौती हुई है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में गिरावट के चलते यह कटौती की गई है. इससे पहले 20 मार्च 2020 को पेट्रोल-डीजल के दाम आखिरी बार कम किए गए थे, लिहाजा एक साल में पहली बार दाम नीचे आए हैं.More Related News