एक साल के बच्चे को गोद में लेकर किया ट्रैफिक कंट्रोल, वीडियो हुआ वायरल
AajTak
कॉन्स्टेबल प्रियंका का बच्चे को गोदी में लिए हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने मां के जज्बे को सलाम किया और उनके काम की खूब सराहना की.
आठ मार्च का दिन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो महिलाओं का अस्तित्व हमारी जिंदगी में इतना होता है कि अगर हम पूरा साल भी सेलिब्रेट करें ना, तो भी कम है. इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाली कॉन्स्टेबल अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आईं. दरअसल, कॉन्स्टेबल प्रियंका का बच्चे को गोदी में लिए हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ और लोगों ने मां के जज्बे को सलाम किया और उनके काम की खूब सराहना की. प्रियंका का कहना है कि मेरा बच्चा छोटा है, मेरे बिना घर पर नहीं रह पाता है. अक्सर मेरे पति या परिवार वाले बच्चे को लेकर मेरी ड्यूटी वाली जगह आ जाते हैं. बच्चा अगर रोता है तो मैं उसे कुछ समय के लिए गोद में उठा लेती हूं, लेकिन अपनी ड्यूटी में कोताही नहीं करती हूं. वायरल हुए इस वीडियो पर कुछ ही देर में मिलियन व्यूज आ गए और लोगों ने कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई कि किस तरह वो ड्यूटी के दौरान अपने बच्चे को संभाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके बच्चे को ड्यूटी पर लाने के खिलाफ नजर आए.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.