
एक साथ Covid-19 के दो वैरिएंट का अटैक, बेल्जियम में 90 वर्षीय महिला की मौत : रिसर्च में दावा
NDTV India
शोध का नेतृत्व करने वाली ओएलवी अस्पताल के आणविक जीवविज्ञानी ऐनी वेंकेरबर्गेन ने कहा, ये दोनों वैरिअंट उस समय बेल्जियम में घूम रहे थे, इसलिए यह संभावना है कि महिला दो अलग-अलग लोगों के अलग-अलग वायरस से सह-संक्रमित हुई थीं. दुर्भाग्य से, हम नहीं जानते कि वह कैसे संक्रमित हुईं?
बेल्जियम के शोधकर्ताओं ने रविवार (11 जुलाई) को कहा कि कोविड -19 से बीमार पड़ने के बाद मरने वाली 90 वर्षीय महिला एक ही समय में कोरोनवायरस के अल्फा और बीटा दोनों प्रकार के वैरिएंट से संक्रमित थीं. शोधकर्ताओं ने कहा कि यह दुर्लभ घटना है लेकिन इसे कम करके नहीं आंका जा सकता है.More Related News