
एक साथ मर्ज कर सकते हैं कई पीएफ अकाउंट, केवल तीन स्टेप को करें फॉलो
Zee News
EPFO की तरफ से हर एक पीएफ अकाउंट होल्डर को एक UAN नंबर जारी किया जाता है. इस नंबर के जरिए आप एक से अधिक पीएफ अकाउंट को आपस में मर्ज कर सकते हैं. जब आप किसी नई जगह पर नौकरी शुरू करते हैं, तो नई कंपनी आपसे आपका UAN मांगती है.
नई दिल्ली: नौकरी करने वाले लगभग हर एक व्यक्ति का PF Account खुलवाया जाता है. सैलरी में से एक फिक्स रकम को इस अकाउंट में जमा किया जाता है. ईपीएफओ द्वारा इसका मैनेजमेंट किया जाता है. लेकिन अगर आपने एक से ज्यादा संस्थानों में नौकरी की है तो हो सकता है आपके पास एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट हो. आपके लिए उनका मर्जर करना भी जरूरी है.
UAN नंबर से कर सकते हैं मर्ज
More Related News