![एक साथ नौ बच्चों को जन्म देने वाली महिला](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/133F2/production/_118443887_p09h45wq.jpg)
एक साथ नौ बच्चों को जन्म देने वाली महिला
BBC
माली की 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है. हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया.
माली की 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है. हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया. माली की सरकार ने उन्हें ख़ास देखभाल के लिए मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था. बीबीसी से हलीमा के पति ने कहा, ‘’मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं.‘’ साल 2009 में एक साथ आठ बच्चे पैदा करनी वाली अमेरिका में रहने वाली एक महिला के पास सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने का गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. स्टोरीः टीम बीबीसी, आवाज़ः गुरप्रीत सैनी, वीडियो एडिटः रुबाइयत बिस्वास (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News