
एक शख्स ने पिछले 50 सालों से एलियन के संपर्क में होने का दावा कर मचाई सनसनी
ABP News
यूरी जेलर का यह कहना है कि जिस वक्त वह नासा गए थे तो वहीं पर उन्होंने जो कुछ देखा उसके बाद उन्हें यह पता चल गया कि सचमुच में एलियन्स होते हैं.
लोगों के जेहन में लगातार यह जानने की उत्सुकता बनी रहती है कि क्या पृथ्वी से अलग भी कोई दुनिया है. क्या वाकई में एलियंस होते हैं और अगर ये हैं तो पृथ्वी से अलग कौन से दूसरे ग्रह पर है. इन तमाम उत्सुकता भरे सवालों के बीच ब्रिटिश-इजरायली जादूगर यूरी जेलर ने ये दावा किया है कि पृथ्वी पिछले पचास सालों से एलियन्स के संपर्क में है. एलियन के बारे में खुद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी यूएफओ के अस्तित्व पर चर्चा कर चुके हैं. ऐसे में यूरी जेलर के इस दावे ने सनसनी मचा कर रख दी है. गौरतलब है कि साल 1974 में अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के अधिकारी यूरी के दिमागी क्षमता से प्रभवित थे और उन्हें एक बार यूरी को नासा बुलाया था.More Related News