
एक रुपये में इलाज... चौंकिए मत, ये सच है
BBC
यहां एक मरीज़ का इलाज सिर्फ एक रुपये में होता है. ये अस्पताल पिछले 48 सालों से चल रहा है.
एक रुपये में इलाज. आज के महंगाई के दौर में ये बात सुनकर हैरानी होती है. ये गुजरात के पालनपुर में कमलपुरा गांव का मणिबेन चैरिटेबल अस्पताल है.
यहां एक मरीज़ का इलाज सिर्फ एक रुपये में होता है. ये अस्पताल पिछले 48 सालों से चल रहा है. पूरे पालनपुर क्षेत्र में लोग इस अस्पताल को 'चार आना' कहते हैं.
वजह ये है कि सालों से अस्पताल मरीज़ों का इलाज महज़ 25 पैसे में करता आया था. लेकिन जब भारतीय रिज़र्व बैंक ने 25 पैसे के सिक्के बंद कर दिए, तो अब यहां की फीस एक रुपये हो गई है, और दवा भी यहां सिर्फ तीन रुपये में मिल जाती है.
वीडियो: परेश पाधियार/सागर पटेल
प्रोड्यूसर: दीपक चुडासमा
More Related News