![एक 'रिपोर्ट' और Gautam Adani के साफ हो गए 1.1 अरब रुपये, नहीं रहे एशिया में नंबर-2 अमीर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/17/849729-gautam-adani-is-not-second-richest-of-asia.jpg)
एक 'रिपोर्ट' और Gautam Adani के साफ हो गए 1.1 अरब रुपये, नहीं रहे एशिया में नंबर-2 अमीर
Zee News
Gautam Adani's Net Worth: चीन के बिजनेसमैन Zhong Shanshan दोबारा एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गए हैं. वहीं मुकेश अंबानी अभी भी लगभग 84.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में सबसे अमीर हैं.
नई दिल्ली: गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एशिया (Asia) के दूसरे सबसे अमीर शख्स नहीं रहे, बल्कि वो अब इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. शेयर मार्केट में गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों के गिरने के कारण उनकी नेटवर्थ में तेजी से गिरावट आई है. गौतम अडानी की नेटवर्थ बीते 3 दिन में ही लगभग 9.4 अरब डॉलर यानी करीब 70 हजार करोड़ रुपये घट गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani's Net Worth) लगभग 4 अरब डॉलर घटकर 67.6 अरब डॉलर हो गई. इसकी वजह से अब चीन के बिजनेसमैन Zhong Shanshan दोबारा एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स बन गए हैं, हालांकि उनकी नेटवर्थ में भी कमी आई है. जान लें कि मुकेश अंबानी अभी भी लगभग 84.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में सबसे अमीर हैं.More Related News