![एक मीम ने पूरी तरह बदल दी इस पाक फैन की जिंदगी, कोका-कोला कंपनी ने भी दे दिया ऑफर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859335-pak-fan-meme.jpg)
एक मीम ने पूरी तरह बदल दी इस पाक फैन की जिंदगी, कोका-कोला कंपनी ने भी दे दिया ऑफर
Zee News
आज से दो साल पहले क्रिकेट जगत में एक ऐसे मीम ने जन्म लिया जोकि बाद में पूरी दुनिया में हिट हो गया. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने ऐसा रिएक्शन दिया था जिसपर लोगों ने लाखों मीम्स बना दिए.
नई दिल्ली: आज से दो साल पहले क्रिकेट जगत में एक ऐसे मीम ने जन्म लिया जोकि बाद में पूरी दुनिया में हिट हो गया. जी हां 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने ऐसा रिएक्शन दिया था जिसपर लोगों ने लाखों मीम्स बना दिए. इस मीम की वजह से उस पाकिस्तानी फैन की एकदम दुनिया बदल चुकी है. पूरी दुनिया में मीम्स की वजह से फेमस हुए इस शख्स का नाम मोहम्मद सरीम अख्तर (Muhammad Sarim Akhtar) है. वर्ल्ड कप 2019 में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कैच आसिफ अली ने छोड़ा तो स्टेडियम में मौजूद ये फैन काफी परेशान दिखा. उसी वक्त इस फैन के रिएक्शन को कैमरामैन ने कैद कर लिया. उसके बाद से इस फैन की जिंदगी एकदम बदल चुकी है.More Related News